सेल्स में सफलता कैसे पाए? I Blog 14 - Divyesh ki Divyvani
सेल्स में सफलता कैसे पाए?
हेल्लो
दोस्तों, स्वागत है आपका दिव्येश की दिव्यवाणी में...
में
हुँ आपका दोस्त दिव्येश एम. डाभी और आज के एपिसोड में हम जानेंगे की सेल्स में आप कैसे
सफल हो सकते है।
जिस
उम्र में लोग रिटायर हो चुके होते है उस उम्र में कर्नल सेंडर्स ने कुछ करने का सोचा।
६५ साल की उम्र में कर्नल सेंडर्स के पास एक पुरानी कार और १०० डॉलर थे। उन्होंने इतने
से ही कुछ करने का सोचा। उन्हें माँ की रेसिपी याद थी उन्होंने उसी रेसिपी को ट्राई
करने का सोचा। क्या आप जानते है उनकी बनाई गई रेसिपी को बेचने में उन्हें कितनी मेहनत
करनी पड़ी? उन्होंने १००० दरवाजे खटखटाये तब जाके उन्हें पहला खरीददार मिला। आज यह दुनिया
की दूसरी सबसे बड़ी रेस्तरां श्रृंखला है। उनका बिजनेस १५० देशोमें २२००० से भी ज्यादा
स्टोर्स है और दुनियाभर में के.ऍफ़.सी. के नाम से मशहूर है।
हम
में ज्यादातर लोग कुछ कोशिशों के बाद ही हार मान लेते है और कहते है की हमसे जो हो
सका हमने किया। कई सेल्समेन फरियाद करते है की बहुत प्रयत्न करने के बाद भी कोई सेल्स
नहीं हो रही या उन्हें सफलता नहीं मिलती है। अगर आपको लगता है की आपको सेल्स का एक्सपीरिएंस
नहीं है और आपकी सेल्स स्पीच भी ठीक ठाक है उसके बावजूद अगर आप आप लगातार प्रयास करते
रहे और हर एक “ना” के अनुभव से सीखते रहे तो यक़ीनन आप पहले से बेहतर
होते जाएंगे और फिर आपकी सेल्स फिगर भी बढ़ती जाएगी। हो सकता है की १० लोग आपको ना बोले,
हो सकता है की ५० लोग आपको ना बोले हो सकता है की ९९ लोग आपको ना बोले पर १०० व इंसान
तो आपको हा बोलेगा ही बोलेगा।
मेरे
दोस्त सफलता पाने का सिर्फ एक ही मंत्र है और वो है लगातार प्रयास करते रहना जब तक
सफलता ना मिले। अगर आप भी लगातार प्रयास करने को तैयार है तो आप भी जरूर सफल बन पाएंगे।
आप इसे ऑडियो के स्वरुप में एपल पॉडकास्ट, स्पॉटीफाई, एंकर, गूगल जैसे अन्य पॉडकास्ट पर भी सुन सकते
है। अगर आप इसे एपल पॉडकास्ट पर सुन रहे है तो इसे सब्स्क्राइब करना न भूले, अपना रिव्यु
और स्टार रेटिंग जरूर दे।
आशा
करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा
होगा और आपके जीवन में
बदलाव लाने में
यह उपयोगी होगा।
इस ब्लॉग को
ज्यादा से ज्यादा
लोगों को फॉरवर्ड
कीजिए ताकि और किसी की
जिंदगी में भी बदलाव आ
सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने
के लिए सब्सक्राइब
करें हमारा चैनल
दिव्येश एम डाभी और पढ़ते
रहिए दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
दिव्येश एम डाभी
Follow Me:
Youtube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor Podcast: https://anchor.fm/divyeshmdabhi
Blog: https://divyeshmdabhi.blogspot.com/

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें