जजमेन्टल न बने I Blog 16 - Divyesh ki Divyvani
जजमेन्टल न बने
हेल्लो
दोस्तों, स्वागत है आपका दिव्येश की दिव्यवाणी में...
में
हुँ आपका दोस्त दिव्येश एम. डाभी और आज के एपिसोड में हम बात करेंगे की हमें क्यों
जजमेंटल नहीं होना चाहिए।
मान
लीजिये आप पसीने से भीगे हुए है, आपको बहुत प्यास लगी है पर कही पानी मिलने की सम्भावना
नहीं है और आप एक पेड़ के निचे थकन मिटाने थोड़ी देर रुकते है। तभी सामने एक मकान से
पहले माले से एक व्यक्ति आपको देखता है और आपकी हालत देखकर वो व्यक्ति आपको इशारे से
पानी चाहिए ऐसा पूछता है। अब आपको वह व्यक्ति कैसा लगेगा? ये आपका फर्स्ट इम्प्रेशन
है।
वह
व्यक्ति घर के नीचे आने का इशारा करके १५ मिनिट होने के बावजूद दरवाजा नहीं खोलता।
अब आपकी उस व्यक्ति के बारे में क्या राय होगी?
ये
आपकी सेकन्ड इम्प्रेशन हुई।
थोड़ी
देर बाद दरवाजा खोलके वह व्यक्ति ऐसा कहे की "देरी के लिए माफ़ कीजिये पर आपकी
हालत देखकर मुझे पानी से बेहतर निम्बू शरबत देना योग्य लगा! इस लिए थोड़ी देर हो गई!"
अब
आपकी उस व्यक्ति के बारे में क्या राय है?
याद
रखिये अभी आपको पानी या शरबत कुछ मिला नहीं है उसके बावजूद आपने ३ राय बना ली है!!!
अब
आप जैसे ही शरबत को पीते है आपको पता चलता है की उसमे चीनी (शुगर) जरा भी नहीं है।
अब
आपकी उस व्यक्ति के बारे में क्या राय होगी?
आपका
चेहरा देखकर वह आपको शुगर का पाउच देता है और कहता है अपने स्वाद अनुसार इसे लीजिये।
अब
उसी व्यक्ति के बारे में आपकी राय क्या होगी?
एक
सामान्य से किस्से में भी अपनी राय इतनी खोखली और निरंतर बदलती हो तो हमें खुद को किसी
के बारे में अभिप्राय देने के काबिल समजना चाहिए या नहीं?
हकीकत
में इस दुनिया में इतना समाज आया है की अगर कोई आपको पसंद हो ऐसा व्यवहार करे तो वो
इंसान अच्छा और न करे तो ख़राब।
तो
इस बात से हम समज सकते है की कभी भी किसी के बारे में जल्दबाजी में राय न बना ले क्युकी
ये जरुरी नहीं है के आपका आंकलन सही ही हो। क्युकी ज्यादातर लोग अपनी परिस्थिति और
मानसिक परिस्थिति के मुताबिक ही जल्दबाजी में अपनी राय बना लेते है।
आप
इस ऑडियो को एपल पॉडकास्ट, स्पॉटीफाई, एंकर, गूगल जैसे अन्य पॉडकास्ट पर भी सुन सकते
है। अगर आप इसे एपल पॉडकास्ट पर सुन रहे है तो इसे सब्स्क्राइब करना न भूले, अपना रिव्यु
और स्टार रेटिंग जरूर दे।
आशा
करता हूं कि आपको यह
ऑडियो अच्छा लगा
होगा और आपके जीवन में
बदलाव लाने में
यह उपयोगी होगा।
इस ऑडियो को
ज्यादा से ज्यादा
लोगों को फॉरवर्ड
कीजिए ताकि और किसी की
जिंदगी में भी बदलाव आ
सके। ऐसे ही और
ऑडियो को सुनने
के लिए सब्सक्राइब
करें हमारा चैनल
दिव्येश एम डाभी और सुनते
रहिए दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
दिव्येश
एम डाभी
Follow Me:
YouTube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor Podcast: https://anchor.fm/divyeshmdabhi
Blog: https://divyeshmdabhi.blogspot.com/

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें