जीवन की किसी भी परिस्थिति में धीरज कैसे रखे? I Blog 1 – Divyesh ki Divyvani
जीवन की किसी भी परिस्थिति में धीरज कैसे रखे?
स्वागत
है आपका दिव्येश
की दिव्य वाणी
में
एक
राजा हुआ करता
था उसका बड़ा
साम्राज्य था, बहुत
बड़ा नाम था उस राजा
का। राजा को लगा मेने
अपने जीवन में
बहुत कुछ पा लिया है
इतना बड़ा साम्राज्य
इतनी सारी धन दौलत। उसे
लगा की अब जीवन के
बाकि दिनों में
कुछ ऐसा पाया
जाये जो अबतक नहीं पाया
है। उसने अपने
राज्य के सलाहकारों
, पंडितो और ज्ञानिओ
को बुलाया और
कहा मुझे इस पृथ्वी पर
का ज्ञान अर्जित
करना है आप सब इसे
इक्क्ठा करे। राजा
के आदेश पर सब काम
पर लग गए। पृथ्वी पर
का सारा ज्ञान
राजा को चाहिए
था तो इसमें
वक़्त तो लगता ही। कई
साल बीत गए और ज्ञानिओ
ने अपना रिसर्च राजा
के सामने रख
दिया।
राजा
ने कहा के अब तो
मेरी उम्र हो गई है
इतना सारा ज्ञान
में कैसे अर्जित
कर सकूंगा। आप
कृपया एक काम करे इसे
संक्षिप्त में बना
के दे मुझे।
सब लोग इस काम में
जूट पड़े और कुछ साल
बाद फिर से राजा के
सामने सारा ज्ञान
संक्षिप्त में कर
के लाये। राजा
ने फिर से कहा इतना
वक़्त नहीं है अब मेरे
पास के इतना ज्ञान में
पढ़ सकू आप और संक्षिप्त
कर के लाये।
वे
सब फिर से और संक्षिप्त
करने में लग गए और
कुछ महीनो बाद
वे सब एक पुस्तक में कर के लाये राजा
ने कहा के अब उम्र
के कारन मेरी
आँखे इतना ज्यादा
पढ़ नहीं सकती
कृपया इसे एक लाइन में
बना कर मुझे बता दे।
कुछ दिनों बाद
वे सब एक लाइन में
सारा ज्ञान लेकर
हाजिर हो गए और वो
एक लाइन थी…
ये
वक़्त भी गुजर जायेगा ।
राजा
ने कहा इसका
क्या मतलब है?
उन सब ज्ञानी
पुरुषोने समजाया की
कोई भी चीज हमेशा के
लिए नहीं होती,
वक़्त अच्छा हो
या बुरा वो गुजर जायेगा।
दोस्तों
इस कहानी से
हम सीख सकते
है की बुरे वक़्त में
हमें हताश या निराश नहीं
होना है और धीरज
से काम लेना
होगा। क्युकी वो
वक़्त भी गुजर जायेगा और
अच्छे वक़्त में
हमें अहंकार नहीं
करना है क्युकी
अच्छा वक़्त भी कभी न
कभी गुजर जायेगा।
हमें लगता है की हमारा
जीवन असीमित है
लेकिन ऐसा नहीं
है हमारा जीवन
सिमित है। अगर आपका वक़्त बुरा चल रहा है तो चिंता मत कीजिये और याद रखिये
वक़्त अच्छा हो या
बुरा वो गुजर जायेगा।
आशा करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा और आपके जीवन में बदलाव लाने में उपयोगी होगा। इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड कीजिए ताकि और किसी की जिंदगी में भी बदलाव आ सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल दिव्येश एम डाभी और पढ़ते रहिए दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
Follow me:
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor.fm: https://anchor.fm/divyeshmdabhi

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें