दुसरो की राय पर निर्भर न रहे I Blog 5 - Divyesh ki Divyvani
दुसरो की राय पर निर्भर न रहे
स्वागत
है आपका दिव्येश
की दिव्य वाणी
में
आज
के एपिसोड में
हम जानेंगे की
दूसरे लोगो के ओपिनियन पर डिपेंड
रहकर हम आगे नहीं बढ़
सकते है। आइये
जानते है आज की स्टोरी।
एक
चित्रकार ने कई दिनों की मेहनत के बाद एक बहुत ही अच्छा चित्र बनाया था। उसके बाद पता
नहीं क्यों लेकिन ऐसा ख्याल आया और उसने उस चित्र को नगर के बीच में रख दिया और सुचना
में लिख दिया किसी को इस चित्र में कही कमी लगे तो कलर्स से सर्कल कर दे। इतना कर के
वो चित्रकार वहा से चला गया और शाम को जब वो वापस आया तो उसने देखा की चित्र सर्कल
से भरा पड़ा था। ये देख के उसे बहुत बुरा लगा। उसे लगा की उसका चित्र न ही इतना ख़राब
था या न तो अधूरा था की लोगो ने पुरे चित्र में सर्कल कर दिए।
फिर
वह अपने चित्र को लेकर घर आ गया। लेकिन वो इस हादसे से बहुत ही उदास और हताश हो गया।
इतने में उसका एक दोस्त उसके घर पर आया। उसके दोस्त ने देखा की चित्रकार बहुत ही उदास
है। उस दोस्त ने चित्रकार से पूछा उसकी उदासी के बारे में तो चित्रकार ने पूरी घटना
बताई की कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार किये गए चित्र में लोगो ने इतनी सारी गलतिया
निकाली है की उसकी कला के ऊपर प्रश्न उठाये है? दोस्त समज गया की मामला क्या है।
उसने
चित्रकार से कहा की देख तुजे अपने पे भरोसा नहीं है और लोगो पे ही इतना भरोसा है तो
एक काम कर एक ऐसा ही नया चित्र बना और उसे फिर से उसी जगह पर रख के आ लेकिन इस बार
वहा पे लिखना की इस चित्र में कोई गलती रह गई हो तो उसे बता के सुधार भी दे। दोस्त
की बात मान के उसने फिर से वैसा ही नया चित्र बना के वहा रख दिया लेकिन इस बार किसी
मायकेलाल ने एक भी सर्कल नहीं किया न कोई गलती सुधार के दिखाई।
इस
कहानी से हम सिख सकते है की दूसरे लोगो के ओपिनियन पर हमें डिपेंड नहीं रहना चाहिए।
आप कुछ भी करे लोग तो अलग अलग बात करने ही वाले है। आप उन बातो को अनसुना करके खुद
पे भरोसा करके अपने काम में लगे रहे। जिस दिन आप कामियाबी पा लेंगे उस दिन लोगो की
बाते भी आपके लिए बदल जाएगी और सब आपकी तारीफ करने लगेंगे तो खुद पे भरोसा रखिये और
आगे बढिये।
आशा करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा और आपके जीवन में बदलाव लाने में उपयोगी होगा। इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड कीजिए ताकि और किसी की जिंदगी में भी बदलाव आ सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल दिव्येश एम डाभी और पढ़ते रहिए दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
Follow Me:
Youtube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor.fm: https://anchor.fm/divyeshmdabhi
Blog: https://divyeshmdabhi.blogspot.com/

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें