जॉब या बिज़नेस में सफलता कैसे पाए? I Blog 12 - Divyesh ki Divyvani
जॉब या बिज़नेस में सफलता कैसे पाए?
आज
के ब्लॉग में हम जानेंगे की सेल्स में आप कैसे सफल हो सकते है।
एक
गांव में मंदिर बन रहा था। उसमे तीन लोग ईंटो की चुनाई का काम कर रहे थे। एक मुसाफिर
वहा से गुजर रहा था उसने एक कारीगर से पूछा की तुम क्या कर रहे हो? उस आदमीने गुस्से
से मुसाफिर को जवाब दिया की देख नहीं रहे में रोजी कमा रहा हूँ। फिर उस मुसाफिरने दूसरे
कारीगर से पूछा की तुम क्या रहे हो उसने कहा में अपना काम कर रहा हूँ। फिर उस मुसाफिरने
तीसरे कारीगर से पूछा की तुम क्या रहे हो तो उसने कहा में एक खूबसूरत मंदिर का निर्माण
कर रहा हूँ। दोस्तों तीनो आदमी एक ही काम कर रहे थे पर उनका जवाब अलग अलग था, उनके
सोचने का तरीका अलग अलग था।
और
यही सोच या नजरिया ही तय करता है आपकी सफलता या निष्फलता। एक ही ऑफिस में एक सी पोस्ट
पर काम करने वाले लोग में से कुछ लोग बहुत जल्दी तरक्की कर लेते है और कुछ लोग बरसो तक उसी पोस्ट पर काम करते रहते है उसमे क्या
फर्क है? क्या उनके काम में कोई फर्क है? नहीं फर्क है उनके काम करने के तरीके का और
के नजरिये का।
तो
दोस्तों इस कहानी से हम सीख सकते है की अगर हम सफल होना चाहते है तो हमें हमारी सोच
या एटीट्यूड सही रखना होगा।
आप इसे एंकर।ऍफ़एम्, एपल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट, स्पॉटीफाई जैसे और अन्य पॉडकास्ट पर भी सुन सकते है अगर आप इनमेसे कोई पॉडकास्ट उसे करते है तो दिव्येश की दिव्यवाणी पॉडकास्ट को सब्स्क्राइब करे।
आशा
करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा
होगा और आपके जीवन में
बदलाव लाने में
यह उपयोगी होगा।
इस ब्लॉग को
ज्यादा से ज्यादा
लोगों को फॉरवर्ड
कीजिए ताकि और किसी की
जिंदगी में भी बदलाव आ
सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने
के लिए सब्सक्राइब
करें हमारा चैनल
दिव्येश एम डाभी और पढ़ते
रहिए दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
दिव्येश
एम डाभी
Follow Me:
Youtube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor Podcast: https://anchor.fm/divyeshmdabhi
Blog: https://divyeshmdabhi.blogspot.com/

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें