शिक्षित होने का यह मतलब नहीं है की आप का हर फैसला सही हो I Blog 10 - Divyesh ki Divyvani
स्वागत
है आपका दिव्येश
की दिव्य वाणी
में
आज
के समय में शिक्षा जरुरी
है, डिग्री भी
जरुरी है लेकिन
सही मायने में
शिक्षित होना ज्यादा
जरुरी है आइये जानते है
आज की इस कहानी से...
एक इंसान सड़क पर समोसे और कचोरिया बेचता था। वह पूरी ईमानदारी से अपना काम करता था और बहुत मन लगाकर मेहनत करता था। धीरे धीरे उसका बिज़नेस बढ़ने लगा। वह अनपढ़ था इसलिए वो चाहता था की उसके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करे तो उसने उनको अच्छी स्कुल में दाखिल किया। कुछ साल बाद उसका बेटा कॉलेज की पढाई पूरी कर के अपने पिता के साथ काम में जुड़ गया। कुछ महीनो तक सब ठीक चला लेकिन एक दिन बेटे ने अपने बाप से कहा आपको पता है की पूरी दुनिया में भयानक मंदी आनेवाली है? इससे दुनिया का कोई देश नहीं बच पायेगा। हमारे देश में भी इस महामंदी का बुरा असर होगा। बाप को लगा बेटा इतना पढ़ा लिखा है तो उसकी बात सच्ची होगी। उसकी बात को गंभीरता से लेनी चाहिए और उसने अगले दिन से माल कम बनाना शुरू कर दिया। चिंता के कारण अब वह पहले की तरह मन लगाकर काम नहीं कर पाता था। इसलिए उसके यहाँ ग्राहकों का आना भी कम होता गया और उसको लगा की उसके बेटे ने उसे सही समय पर चेतावनी दी इसलिए उसे समय रहते इस बात का पता चल गया।
दोस्तों इस कहानी से हम सिख सकते है की शिक्षित होने का मतलब है नहीं है की हमारे सभी फैसले भी सही हो। डिग्री का होना और शिक्षित होने में बहुत फर्क है परीक्षा देने से डिग्री मिल सकती है पर सही शिक्षा जीवन के अनुभव से ही मिल सकती है। आजकल की शिक्षण पद्धति में बच्चे डिग्री तो पा लेते है पर सही मायने में शिक्षित नहीं हो पाते है। तो इस बात का ध्यान रखिये और ओवर कॉन्फिडेंस में आके कोई गलत फैसला लेने से अपने जीवन में होने वाले नुकसान से बचिए। इस बात को कभी न भूले शिक्षित होने का मतलब है नहीं है की हमारे सभी फैसले भी सही हो। शिक्षा और अनुभव से ही आप सही फैसले लेना सिख पाएंगे।
आशा
करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा
होगा और आपके जीवन में
बदलाव लाने में
उपयोगी होगा। इस ब्लॉग को ज्यादा
से ज्यादा लोगों
को फॉरवर्ड कीजिए
ताकि और किसी की जिंदगी
में भी बदलाव
आ सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने के
लिए सब्सक्राइब करें
हमारा चैनल दिव्येश
एम डाभी और पढ़ते रहिए
दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
Follow Me:
Youtube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook:
Instagram:
Twitter:
LinkedIn:
Anchor Podcast:
Blog: https://divyeshmdabhi.blogspot.com/

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें