जीवन में हमें गुरु, मेन्टर या कोच की जरुरत क्यों है? I Blog 8 - Divyesh ki Divyvani
जीवन में हमें गुरु, मेन्टर या कोच की जरुरत क्यों है?
स्वागत
है आपका दिव्येश
की दिव्य वाणी
में
हम
चाहे पढ़े लिखे
हो या अनपढ़ जीवन में
कई बार ऐसी परिस्थितिया आती है जब हम
समज नहीं पाते
की कैसे सामना
करे उस परिस्थिति
का। उस वक़्त हमें किसी
अनुभवी सलाहकार की
जरुरत पड़ती है तो आइये
जानते है की कोच, मेंटर
या गुरु हमें
कैसे मदद कर सकते है।
शेर
का एक बच्चा गलती से बिछड़ गया और भेड़ बकरीओ के साथ मिल गया वह छोटा सा था तो वह जानता
नहीं था की वो कौन है? वह भेड़ बकरीओ की तरह ही रहने लगा और बड़ा होता गया। एक दिन शेर
ने भेड़ बकरीओ को देखा और शिकार करने की ताक में था और उसने देखा के भेड़ बकरीओ के झुंड
में एक शेर भी है वो हैरान हो गया। वो भेड़ बकरीओ के झुंड की तरफ गया तो सभी भेड़ बकरीआ
शेर के डर से भागने लगे और वो शेर का बच्चा भी भाग ने लगा तभी शेर ने उसे पकड़ लिया
और पूछा तुम क्यों भाग रहे हो? शेर के बच्चे ने कहा मुझे तो यही शिक्षा मिली है, यही
सिखाया गया है तो में वही करता। शेर उसे नदी पर ले गया और पानी में उसका चेहरा दिखाया
और उसे समजाया की वो भी शेर ही है कोई भेड़ बकरी नहीं है। उसके बाद शेर दहाड़ा और उस
शेर के बच्चे को भी दहाड़ने को कहा। वह शेर का बच्चा थोड़ा घबरा रहा था लेकिन उसने प्रयत्न
किया और वो दहाड़ा उसके बाद उसे विश्वास हो गया की वो भी शेर ही है।
दोस्तों
जीवन में कई बार हमें भी मालूम नहीं होता की हम क्या है, हम क्या कर सकते है या हम
क्या बन सकते है? ऐसे वक़्त में हमें गुरु, मेन्टर या कोई कोच हमारी मदद कर सकते है,
हमें हमारी शक्तिओ से परिचित करने में। वह हमें रास्ता दिखा सकते है की किस रस्ते से
चल कर हम अपनी मंज़िल को पा सकते है। उस रास्ते पे चलना तो हमें ही पड़ेगा। लेकिन कौन
सा रास्ता हमारे लिए सही है ये बताने में वो हमारी मदद कर सकते है। अगर आप अपने जीवन
में रास्ता भटक गए है तो आप भी अपने कोई गुरु, मेन्टर या कोई कोच की मदद से अपनी शक्तिओ
को जाने और सही रास्ते पर चल कर अपनी मंज़िल की और आगे बढिये।
आशा
करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा
होगा और आपके जीवन में
बदलाव लाने में
उपयोगी होगा। इस ब्लॉग को ज्यादा
से ज्यादा लोगों
को फॉरवर्ड कीजिए
ताकि और किसी की जिंदगी
में भी बदलाव
आ सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने के
लिए सब्सक्राइब करें
हमारा चैनल दिव्येश
एम डाभी और पढ़ते रहिए
दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
दिव्येश एम डाभी
Follow Me:
Youtube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor Podcast: https://anchor.fm/divyeshmdabhi
Blog: https://divyeshmdabhi.blogspot.com/

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें