आप अपनी आदतों के मालिक है या गुलाम? I Blog 3 - Divyesh ki Divyvani
आप अपनी आदतों के मालिक है या गुलाम?
स्वागत
है आपका दिव्येश
की दिव्य वाणी
में
आज
के इस ब्लॉग में
हम जानेंगे की
आदते कैसे हमें
बनाती है या तोड़ती है...
आदत हमें आगे
भी लेजा सकती
है और पीछे भी खींच
सकती है तो आइये जानते
है आज की स्टोरी
एक
बहुत ही बड़े वकील थे
उनकी आदत थी कि अदालत
में जब कोई केस लड़
रहे हो और दलील कर
रहे हो उस वक्त कोई
कंफ्यूजन हो या
कोई ऐसा पॉइंट
आ जाए जहां
पर कुछ अलग सोच ना
पड़े उस वक्त अपने कोट
के बटन को घुमाने लगते
थे। ऐसा करने
से उनको लगता
की जैसे दिमाग का
दरवाजा खुल गया और उनको
कोई सोल्यूशन मिल जाता।
एक बार एक ऐसा मुकदमा
था जिसमें उनकी
हार असंभव थी।
लेकिन उनके विरोधी
वकीलने उनकी इस आदत को
जान लिया था कि जब
भी वह कंफ्यूज
होते थे अपने कोट के
बटन को घुमाने
लगते थे। विरोधी
वकीलने उनके नौकर को
पैसे दे कर उनके कोर्ट
के उस बटन को तोड़वा
दिया।
अगले
दिन जब अदालत में मुकदमा शुरू हुआ और वो दलील करने लगे एक जगह कन्फ्यूज़न का वक़्त आया
और उनका हाथ अपने कोट के उस बटन पर गया। लेकिन बटन तो वहा था नहीं। उनको पसीना आ गया
वो एकदम नर्वस हो गए और वो मुकदमा हार गए। उसके बाद उनको यह एहसास हुआ की एक छोटा सा
बटन इतना फर्क ला सकता है? ये उनके लिए बड़ी आश्चर्य की बात थी की उनकी एक छोटी सी आदत
से इतना बड़ा फर्क पड़ा।
तो
दोस्तो इस कहानी से हम सिख सकते है की एक छोटी सी आदत भी हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा
फर्क ला सकती है। आदते हमें जीवन में आगे भी लेजा सकती है और पीछे भी रख सकती है। हम
कई बार फरियाद करते है की हमसे ये नहीं हो रहा या हमसे वो नहीं हो रहा लेकिन क्या आपने
कभी शांति से ये सोचा है की ऐसा क्यों हो रहा है? में विश्वास के साथ कह सकता हूं की
कोई न कोई आदत ही होगी जिसकी वजह से ही आप आगे नहीं बढ़ पा रहे है। तो अपने जीवन में
झांक के देखिये कही कोई आदत आपको आगे जाने से या सफल होने से रोक तो नहीं रही है?
सबके
लिए ये अलग अलग हो सकता है किसी से सुबह जल्दी नहीं उठा जा रहा है और इस वजह से सारे
काम लेट हो जाते है, कोई अपनी ऑफिस टाइम पर नहीं पहुंच पाता इसकी वजह से पुरे दिन का
शेडूअल बिखर जाता है, कोई अपना वजन कम करना चाहता है पर डाइटिंग या जिम स्टार्ट नहीं
पा रहा है, कोई कुछ नया सीखना चाहता है पर वो अपने डेइली रूटीन को ठीक से सेट नहीं
कर पा रहा है समस्या कोई भी हो आप अपनी आदत बदलकर अपना जीवन बदल सकते है। आशा करता
हु की आप अपनी आदतों को बदलकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे और अपने सपनो को पूरा कर
सकेंगे
आशा करता हूं कि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा और आपके जीवन में बदलाव लाने में उपयोगी होगा। इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड कीजिए ताकि और किसी की जिंदगी में भी बदलाव आ सके। ऐसे ही और ब्लॉग को पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा ब्लॉग दिव्येश एम डाभी और पढ़ते रहिए दिव्येश की दिव्य वाणी।
धन्यवाद
Follow Me:
Youtube: https://www.youtube.com/divyeshmdabhi
Facebook: https://www.facebook.com/DivyeshMDabhiOfficial
Instagram: https://www.instagram.com/divyeshmdabhi/
Twitter: https://twitter.com/divyeshmdabhi/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/divyeshmdabhi/
Anchor.fm: https://anchor.fm/divyeshmdabhi

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें